News
ब्रेन हैंब्रेज से पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष का इंतकाल
हापुड़। पसमांदा मुस्लिम समाज के जनपद हापुड़ के ज़िला अध्यक्ष जनाब मोहम्मद आज़ाद मेवाती (50) का दौराने इलाज ब्रेन हैंब्रेज से इंतिक़ाल हो गया।
पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने आज़ाद मेवाती के इंतिक़ाल पर गहरे दुःख का इज़हार किया है। अनीस मंसूरी साहब ने अपने शोक सन्देश में आज़ाद मेवाती के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि आज़ाद मेवाती पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन को आगे ले जाने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे अपने पसमांदा मुस्लिम समाज के साथियों के साथ हर प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर भागेदारी निभाते रहे ऐसे जाँबाज़ साथी के ना रहने से मुझे बहुत तकलीफ हुई है।
6 Comments