ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ,सफेद कबूतर उड़ा कर किया शुभारंभ
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण और शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। सभी विद्यार्थियों, अतिथितियों एवं अध्यापकों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया ।
कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण इसका हाइब्रिड रहा। अर्थात् जो विद्यार्थीि विद्यार्थी घर पर रहे, उन्होंने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। अभिभावकों ने कार्यक्रम को लाइव घरों पर रह कर ही देखा। बच्चों ने सुंदर कार्यक्रम हाइब्रिड माध्यम से किये तथा संदेश दिया कि इस स्वतंत्र भारत की हवा में साँस लेने के लिए न जाने कितने देशभक्तों ने बलिदान दिया है, हमें यह बात खुलना नहीं चाहिए। देश सर्वोपरि है, बाकि सब देश के बाद।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव गोयल एवं विपिन गर्ग रहे। जो कि स्वयं सामाजिक कार्यों एवं उद्योग जगत में एक जाना माना नाम है। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपने देश की स्वतंत्रता की तन मन धन से रक्षा करनी चाहिए।विद्यालय के चैयरमैन पंकज गोयल ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना है कि अहम अपने कार्यों के द्वारा दिन प्रति दिन अपने देश को आगे बढ़ायेंगे ।
कार्यक्रम में विद्यालय डायरेक्टर वैभव गोयल, तनु गोयल, रेशू गोयल एवं समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे।
8 Comments