ब्राह्मण समाज ने किया श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के नर्वनिवाचित सदस्यों का सम्मान, मंदिर के विकास के लिए किए गए वादे करेंगे पूरे – समिति
ब्राह्मण समाज ने किया श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के नर्वनिवाचित सदस्यों का सम्मान, मंदिर के विकास के लिए किए गए वादे करेंगे पूरे – समिति
हापुड़। ब्राह्मण समाज ने तत्वावधान में श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के नर्वनिवाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का पटका पहनाकर व तस्वीर देकर सम्मानित किया।
नगर के रेलवे रोड़ स्थित आरके रेस्टोरेंट में आयोजित एक क समारोह में समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता टायर वालें ने कहा कि उन्होंने जो मंदिर के विकास के लिए वादे किए थे,वे सभी पूरी कमेटी के साथ मिलजुल पूरे करेंगे और चंडी मंदिर को चंडी धाम बनानें का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता अमित शर्मा टोनी ने कहा कि जनता ने पूरी कमेटी को जीतकर मां की सेवा के लिए भेजा है। जिसे उन्हें पूरा करना है।
समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष
संजय गुप्ता टायर वाले , उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता बब्बू , उपमंत्री अंकुर कंसल , कोषाध्यक्ष संजीव विजय गुप्ता , आडिटर दीपक गर्ग व तथा कार्यकारिणी के सदस्य संदीप गोयल , करुण कंसल ,गोपाल अग्रवाल ,योगेश सिंघल ,आदित्य गोयल ,मनीष कुमार गर्ग, अंकित कंसल, अंकित गर्ग, आशुतोष रस्तोगी ,अंकुर जिंदल, वैभव गुप्ता, अमित गोयल सिंपल, देवेश शर्मा, नितिन कुमार, जय भगवान शर्मा को ब्राह्मण समाज ने फूल माला, पटका पहना कर तथा मां चंडी महारानी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन डॉ. वंदना वशिष्ठ , ने किया।
इस मौकें पर विजय गोयल, चीना, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती, महिला मोर्चा नगराध्यक्ष राखी शर्मा,सुनीता स्वामी, डॉ संजीव वशिष्ठ, डॉ करूण शर्मा,
राजेश गौतम , टुक्कीराम गर्ग, राहुल शर्मा,राकेश गर्ग मुनेश कंसल,,डॉ डीके वशिष्ठ, चीमा जी ,सुरेश वशिष्ठ ,डॉ प्रेमलता तिवारी, सुनीता शर्मा,पूजा शर्मा, दुक्की राम गर्ग, राजेश शर्मा, योगेंद्र पंडित, धर्मेंद्र बंसल, प्रमोद अग्रवाल, ऋतिक त्यागी , सुयश वशिष्ठ ,विनय ,प्रमोद , मुनेश गोयल,राजेंद्र ,सुशील ,समर्थ कंसलसहित अन्य लोग मौजूद थे।