fbpx
ATMS College of Education
News

ब्याज व बिजली बिल माफ कर दें उघोगों को ऑक्स ीजन,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का किया अभि नंदन

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना काल में बंद हुए उघोगों व श्रमिकों के पलायन के बाद व्यापारियों ने एक स्वर में सरकार से बिजली बिल व ब्याज माफ करनें व उघोगों को ऑक्सीजन देनें की मांग की। साथ ही व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।

हापुड़ स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन की एक बैठक सुनिल जैन अध्यक्ष की अध्यक्षता मे दिल्ली रोड अमित मित्तल की फ़ैक्टरी पर हुई।
बैठक मे करौना काल मे बन्द हुई फ़ैक्टरी कैसे सचारू रूप से चालु हो इस पर चचाँ हुई करौना के चलते सब ऋमिक पलायन कर गऐ थे बजार बन्द होने के कारण सब माल रूक गया हम पर बैंक ब्याज व बिजली विल का का मिनिमम चाजँ अलग से देना होगा फ़ैक्टरी को गति केसे मिले इस पर चर्चा हुई। केन्द्र सरकार से उधमियो ने ब्याज माफी जीएस टी जमा ना होने पर ब्याज माफी की माँग की। जिससे एस एस एम ई को आक्सीजन मिल सके ।
अन्त मे अमन गुप्ता हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन के सचिव को कसैरा एसोसिएशन का चैयरमेन बनने व हापुड उधोग व्यापार मण्डल का महामंत्री चुनने पर बधाई दी व फुल माला पहना कर स्वागत किया ।
सुनील जैन ने कहा अमन गुप्ता हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन के सचिव के साथ साथ आईआई ऐ के चैयरमेन व आई आई ऐ पृदेश कायँकारणी सदस्य रह चुके है, अब कसेरा एसोसिएशन के चैयरमेन व व्यापार मण्डल के महामंत्री बनने मे उनकी सच्ची निष्ठा व ईमानदारी है।
बैठक मे संजय सिंहल ,अमित मित्तल ,विजय रविन्दृा ,परमानंद शर्मा सचिन अग्रवाल, दिपाशु गर्ग आदि ने स्वागत किया।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page