बैटरी व्यापारी के घर से लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी चोरी
बैटरी व्यापारी के घर से लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी चोरी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने एक बैट्री व्यापारी के घर में लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार अपना घर कालोनी निवासी मनोज बैटरी का कारोबार करता है। बताया गया है कि शनिवार को मनोज परिवार के साथ नोएडा गया हुआ था। रात करीब दस बजे बारिश के दौरान वह जब घर के लिए वापस आया। बताया गया है कि जैसे ही वे गाड़ी खड़ी कर घर की तरफ बढ़े तो उनके घर से युवक निकल रहे थे। जिनका पीछा कर व्यापारी ने दबोचने का प्रयास किया तो उन्होंने धक्का देकर मनोज को गिरा दिया। जिसके बाद वे लोग भाग निकले। घर जाकर मनोज ने देखा तो घर से लाखों का जेवरात और समान चोरी हो चुका था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।