बैंक का लिंक भेजकर खाते से निकाले 96 हजार

बैंक का लिंक भेजकर खाते से निकाले 96 हजार
बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर निवासी दिव्यांग युवक के व्हाट्सएप नंबर पर आए बैंक के लिंक को खोलने पर साइबर ठगों ने उनके खाते से 96,569 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव निवासी राहुल कुमार ने बताया कि दो सितंबर की शाम लगभग साढ़े चार बजे उनके मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप पर एसबीआई की जानकारी करने के लिए एक लिंक भेजा था। उन्होंने लिंक को खोला। इसके बाद साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर चार बार में उनके क्रेडिट कार्ड से 96569 रुपये निकाल लिए। मेसेज आने पर उन्हें अपने साथ साइबर फ्रॉड का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की। उन्होंने बताया कि वह दिव्यांग होने के कारण काफी परेशान हैं। जिस कारण वह किसी भी स्थिति में रुपये नहीं चुका सकता हैं।