बैंक कर्मचारी बन साइबर ठगों ने युवती के खाते से उड़ाई नगदी

बैंक कर्मचारी बन साइबर ठगों ने युवती के खाते से उड़ाई नगदी
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक युवती के खाते से साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बनकर 11 हजार रुपए उड़ा दिए।
सिंभावली। क्षेत्र के गांव हरोड़ा निवासी अंश ने बताया कि उसकी बहन आईशा का खाता क्षेत्र की बैंक शाखा में है। म देर शाम उसकी बहन के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति की कॉल आई। जिसने अपने आप को बैंक शाखा का कर्मचारी बताया। आरोपी ने कहा कि उनके खाते से 590 रुपये की रकम कट गई है। यदि वह इस रकम को वापस चाहती हैं, तो अपने डेबिट कार्ड का नंबर बताना होगा। आरोपी के झांसे में आकर उसकी बहन ने डेबिट कार्ड का नंबर बता दिया। कुछ देर बाद कॉल कर आरोपी ने ओटीपी मांग, वह भी आईशा ने आरोपी को बता दिया। जिसके बाद आईशा के खाते से 11 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने आरोपी के नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद जाने लगे। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।