बेसिक शिक्षा से एनबीसी सर्टिफिकेट दिलवाने के नाम पर चपरासी ने की 94 हजार की ठगी,थमाया फर्जी लैटर, एफआईआर दर्ज
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-09-09-58-05-48_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=310%2C178&ssl=1)
बेसिक शिक्षा से एनबीसी सर्टिफिकेट दिलवाने के नाम पर चपरासी ने की 94 हजार की ठगी,थमाया फर्जी लैटर, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक स्कूल संचालक ने बेसिक विभाग में कार्यरत एक चपरासी पर स्कूल निर्माण हेतू फर्जी एनबीसी सर्टिफिकेट देकर 94 हजार की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव रतूपुरा में संचालित हो रहे खानशीरी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के संचालक मुनकाद अली ने पुलिस में सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि ब्लॉक स्तर पर गढ़ के शिक्षा विभाग में कार्यरत जावेद निवासी सरूरपुर ने बीएसए नेशनल बिल्डिंग कोड के तहत उसके स्कूल में निर्माण कार्य कराने का भरोसा दिया था। जिसकी एवज में उसने 94 हजार की रकम हड़प ली थी। बिल्डिग कोड का कार्य कराने का तकादा करने पर उक्त जावेद ने फर्जी लेटर तैयार कर उसे थमा दिया, जो
संबंधित विभाग में जमा करने पर शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी घोषित कर दिया गया। सारी हकीकत का भंडाफोड़ होने पर उसने रकम लौटाने का तकाजा किया तो आरोपी बुरी तरह भड़क कर तरह तरह की धमकी देने लगा।
पीड़ित का कहना है कि पुलिस में कोई सुनवाई न होने पर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी, तब कहीं जाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज हो पाई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।