बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलें ने पिता की जमकर की पिटाई , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में बाजार से सामान लेकर वापस घर लौट रही एक युवती से मनचलें ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की। घटना का विरोध करने पर मनचलें ने पिता की जमकर पिटाई की । घटना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
हापुड़ के मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह गांव स्थित परचून के दुकान से सामान लेने गई थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया। यह सब सुनकर उसने अनदेखा कर दिया। इसके बाद जब वह दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी तो आरोपी युवक ने एक बार फिर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। घर पहुंचकर यह बातें उसने अपने दिव्यांग पिता को बताई।
इसके बाद उसके पिता आरोपी के घर पहुंचा और छेड़छाड़ का विरोध किया। इस पर आरोपी ने उसे भी जमकर पीटा। युवती ने बताया कि दो माह पहले भी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। इस दौरान पुलिस को आता देख आरोपी यहां से भाग गया था।