बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर शिवा पाठशाला की छात्राओं को वन स्टाफ सेंटर स्टाफ ने किया जागरूक, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं छात्राएं- डॉ.सुमन अग्रवाल 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर शिवा पाठशाला की छात्राओं को वन स्टाफ सेंटर स्टाफ ने किया जागरूक, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं छात्राएं- डॉ.सुमन अग्रवाल

हापुड़। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जिला प्रोबेशन अधिकार स्मिता के निर्देशन में शिवा प्राथमिक पाठशाला में वन स्टाप सैंटर के स्टाफ ने छात्राओं को जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से समझाया है।

नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में वन स्टाफ सेंटर की
काउंसलर रविता चौहान ने
विशेष जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के हित में विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना को विस्तार से समझाकर छात्राओं को जागरूक किया।

उन्होंने 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने ,अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी व साथ ही उनके अधिकारों के बारे में समझाते हुए वर्तमान समय में बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता की भूमिका के बारे में चर्चा की गई।

प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 112,102,108 1930, 1098, 181, 1090 का किसी भी परेशानी में काल करके बताया जा सकता है।

इस मौके पर पैरामेडिकल रिंकी रिपोर्टिंग चौकी से कांस्टेबल वंदना , नीतू नारंग, सरला आदि मौजूद थी।

Exit mobile version