बेटी को पेपर दिलानें जा रहें व्यक्ति को बाईकसवार बदमाशों ने लूटा, जान पर खेलकर बदमाशों से भिड़ एक बदमाश पकड़ा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ निवासी एक व्यक्ति रविवार को अपनी बेटी को मेरठ में पेपर दिलवानें जाते समय बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल और पर्स लूट लिया। पीड़ित बदमाशों से भिड़ गया और एक बदमाश को पकड़ मोबाइल व पर्स बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में नापतौल विभाग के लाईसेंसी अजय कुमार रविवार को अपनी बेटी को पेपर दिलवानें मेरठ के मोदीपुरम डीएमए स्कूल सैंटर पर जा रहे थे,तभी मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के पास हाईवें पर बाईकसवार बदमाशों ने तंमचें के बल पर उनका मोबाइल व पर्स लूट लिया।
पीड़ित अजय ने बदमाशों का पीछा किया,तभी बदमाशों की बाईक वेदव्यासपुरी के पास डिवाइडर पार करते समय गिर गई। अजय ने शोर मचाते हुए एक बदमाश को दबोच पुलिस को सौंप दिया और अपना मोबाइल व पर्स बरामद कर लिया,जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।
3 Comments