News
बेटियों ने हाईस्कूल में किया नाम रोशन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के कलेक्टर गंज निवासी दो बेटियों ने हाईस्कूल में अच्छे अंक लाकर परिवार व मौहल्लें का नाम रोशन किया।
हापुड़ के कलेक्टरगंज निवासी पिता संजय खरबंदा की बेटी व दीवान स्कूल की छात्रा सनवी के 97 प्रतिशत अंक व रामगंज निवासी बंसी साइकिल वालें मनीष अरोड़ा की बेटी कनिका अरोड़ा के 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। लोगों ने दोनों परिवारों को बधाईयां दी।
Hlw sir