News
बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने हमला कर किया घायल

बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने हमला कर किया घायल
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला देवलोक कालोनी निवासी व पूर्व सभासद की बुजुर्ग सास पर बंदरों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के देवलोक कालोनी निवासी व पूर्व बैंक मैनेजर की माता व पूर्व सभासद की सास को शनिवार को बंदरों के एक झुंड ने हमला कर की जगह से काट लिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजनों व मौहल्ले वासियों ने बड़ी मुश्किल से बचाकर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया।
पूर्व सभासद ने डीएम को भेजे पत्र में कहा कि क्षेत्र में इस समय बंदरों व कुत्तों का आंतक है। आए दिन लोगों को काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही है, परन्तु नगर पालिका मूकदर्शक बनी हुई है।