News
बीवी से लड़ाई के बाद टंकी पर चढ़कर युवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी , पुलिस ने उतारा नीचें
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में अपनी पत्नी से नाराज़ एक व्यक्ति ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को समझा बुझाकर नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के शिवगढ़ी निवासी भोपाल अपने परिवार के साथ रहता है। देर शाम पत्नी से विवाद हो जानें पर भोपाल ने गांव सबली मार्ग स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा।
मौकें पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को समझाते हुए नीचे उतरने को कहा, परन्तु वह नहीं माना।
इस बीच मौका मिलते ही ग्रामीणों ने टंकी पर पहुंच भोपाल को पकड़ नीचे उतार लिया और समझाकर घर भेज दिया।