बीमारी के चलते एनएससी कमांडर का निधन,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हापुड़।
हापुड़ निवासी असम राइफल्स में तैनात एनएससी कमांडर का बीमारी का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ ब्रजघाट पर किया गया। जिससे सभी की आंखें नम हो गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के सादुल्लापुर निवासी सतेन्द्र चौधरी(36)
2017 में एनएससी कमांडर के पद पर पदोन्नति हुए थे, लेकिन पिछले 5 महीने से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते दिल्ली के अस्पताल में उनका निधन हो गया।
परिजन उनके शव को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर मैं उनके गांव लाया गया और सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट अंतिम संस्कार किया गया सत्येंद्र परिवार में इकलौते थे अपने पीछे भी एक 12 वर्ष का बेटा छोड़ कर गए हैं सत्येंद्र के के निधन की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी और लगभग हजारों की संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में वंदे मातरम और भारत माता के नारे लगाते हुए भी दिखाई दिए ।
6 Comments