बीजेपी नेता की दंबगई:विधायक की मौजूदगी मे ं गनर व सभासद ने पीटा पैट्रोल कर्मीं को ,वीड़िय ों वायरल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के गढ़ रोड़ स्थित रिलायंस पैट्रोल पम्प पर हुई मामूली कहासुनी को लेकर भाजपा विधायक की मौजूदगी में उनके गनर व सभासद ने पैट्रोल कर्मी की थप्पड़ों व घूंसे से जमकर धुनाई की। जिसका वीड़ियों सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ सदर विधायक विजय पाल आढ़ती ,नामित सभासद अजय भास्कर ,गनर व अन्य के साथ किसी कार्यक्रम में जा रहे थे,तभी उनकी गाड़ी पैट्रोल भरवाने के लिए गढ़ रोड़ स्थित रिलायंस पैट्रोल पम्प पर मुड़ी और पैट्रोल ड़लवाते समय पैट्रोलकर्मी से मामूली विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक की मौजूदगी में उनके गनन व नामित सभासद अजय भास्कर ने पैट्रोलकर्मी पर घूंसों व थप्पड़ों की बौछार कर दी।जिसका वीड़ियों सोशल मीडिया पर वायरल.हो गया। हांलाकि विधायक का कहना हैं कि पैट्रोलपम्प कर्मी ने बतनमीजी की थी।
7 Comments