बीजेपी का झंड़ा व विधायक लिखी गाड़ी पर बर्डड े केक काटना पड़ा मंहगा,10 रिपोर्ट, गाड़ी जब्त
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
बीजेपी का झंड़ा लगाए व विधायक लिखी एक गाड़ी के बोनेट पर केक काटनें वाले 10 युवकों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को हापुड़ के तहसील चौपले के निकट
रवि वर्मा नाम के एक युवक ने अपने 10-12 दोस्तों के साथ बीच सड़क पर बीजजेपी का झंड़ा लगाए व विधायक लिखी महिन्द्रा जाइलो कार UP15 BF 7016 कार के बोनट पर केक रखकर प्रदर्शन करते हुए केक काटा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि उक्त वीडियो के आधार पर रवि वर्मा तथा इसके 10-12 अज्ञात साथियों पर धारा-144 व कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन का केस दर्ज कर गाड़ी जब्त कर ली गई है।
एसपी नीरज जादौन ने जनता के व्यक्तियों/युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा विधि विरुद्ध कृत्य भविष्य मे न करे, जिसका समाज व अन्य युवाओं पर गलत प्रभाव पडे ।
5 Comments