बीएसए ने नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया
-साफ-सफाई रखने व बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के दिये निर्देश
हापुड़-
जनपद की नव नियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पिलखुवा नगर क्षेत्र
में संचालित तीन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए ने
प्रधानाध्यापकों,शिक्षकों को विद्यालय में साफ-सफाई रखने के साथ-साथ
बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
रितु तोमर ने पिलखुवा नगर क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला नंबर एक व नंबर दो
के अलावा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
बीएसए ने निरीक्षण के बाद प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को
विद्यालयों में साफ-सफाई रखने के साथ-साथ बच्चों की नामांकन संख्या
बढ़ाने व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र बच्चों को लाभ दिलाने
एवं बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाये।
बीएसए ने बताया कि नगर क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में
शिक्षकों की कमी है,जिसे दूर करने के सम्बंध में शासन का पत्राचार किया
जायेगा।