बीएसए कार्यालय में मनाया गया अमृत महोत्सव एवं चौरा-चोरा महोत्सव को मनाया गया मेरठ क्रांति पर्व के रूप में,शहीदों के बलिदान को रखें याद-बीएसए अर्चना गुप्ता
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारें वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर गुलामी से मुक्ति दिलाई। हमें उनके बलिदान को याद रखकर देश के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए।
बीएसए यहां कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर में आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरा-चोरा महोत्सव को सम्बोधित कर रही थी। यहां यह पर्व मेरठ क्रांति पर्व के रूप में मनाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, शिक्षक गण व समस्त स्टाफ़ के द्वारा अमर शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने आज़ादी को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष का प्रतिफल बताया, साथ ही प्रसिद्ध गीतकार बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् को आज़ादी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए डॉ० रेणु देवी, शीतल सैनी, प्रीति रानी, रश्मि शर्मा व समस्त स्टाफ़ के द्वारा वंदेमातरम् का गायन किया गया।कार्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एवं शहीदों के संघर्ष से सम्बन्धित गीतों, कविताओं व विचारों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस अवसर पर डीसी बालिका दीपख तोमर,विनय कुमार ,अमित,दीपेन्द्र,अनिल,अंकुर ,अंकित , जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा,भारत शर्मा व समस्त कार्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहा।
8 Comments