बीएसए ऑफिस में हुआ ध्वाजारोहण,हमें शहीदों के बताएं रास्तों पर चलकर राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए-अर्चना गुप्ता
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ में को देश की स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में मनाये जा रहे स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अर्चना गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ एवं तबस्सुम उस्मानी वित् एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा हापुड़ के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में नियुक्त हुए अध्यापक जो पदस्थापन जनपद हापुड़ में आए हुए हैं के द्वारा कार्यालय कर्मचारी के साथ ‘झंडा गीत’ एवं ‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गीत का गायन किया गया। इसके उपरांत सभी अधिकारी अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं कर्मचारीगणो के द्वारा भारत माता एवं देश के अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ अर्चना गुप्ता के द्वारा कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि आज ही के दिन हमें आजादी मिली थी। हमें शहीदों की शहादत को नहीं भूलना चाहिए। उन्हीं के बताएं पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए।
इस अवसर पर अनिल कुमार वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार दीपेंद्र शर्मा रोहित शर्मा निखिल शर्मा भारत शर्मा सोहन वीर सिंह राहुल कुमार लेखाकार
अंकित अनुज परदीप दिव्य संजीव गौरीशंकर आदि एवं जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने उक्त सभी समारोह में भाग लिया।