बीईओ योगेश गुप्ता को सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण में टीचर्स मिलें गायब , दिए सुधार के निर्देश
बीईओ योगेश गुप्ता को सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण में टीचर्स मिलें गायब , दिए सुधार के निर्दे
हापुड़। बीएसए मुख्यालय के बीईओ योगेश गुप्ता को सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षक गायब मिलें । जिस पर उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
बीईओ योगेश गुप्ता ने शनिवार को मुरादपुर निजामसर स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान चार सहायक अध्यापिकाएं अनुपस्थित मिलीं। वहीं, 104 छात्रों के सापेक्ष केवल 44 छात्र उपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका सरिता, साक्षी, विनीता, रूचि अनुपस्थित मिलीं। उनके द्वारा अवकाश भी नहीं लिया गया था। चारों की अनुपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर अंकित कर दी है। विद्यालय में 105 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 44 ही उपस्थित थे। इसके साथ ही आगापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें शिक्षामित्र वंदना भी बिना सूचना दिए ही अनुपस्थित पाई गई। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।