बिहार निवासी पप्पू का शव नालें से बरामद, पीएम को भेजा
बिहार निवासी पप्पू का शव नालें से बरामद, पीएम को भेजा
हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर बाईपास से पहले नाले में एक युवक का शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देख पास के लोग हैरान रह गए और सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त भी कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय पप्पू यादव के रूप में हुई है, जो भोजपुर (बिहार) का रहने वाला था। युवक के शव का पता उस समय चला जब लोगों ने उसे ततारपुर बाईपास के पास नाले में पड़ा देखा। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। उसके गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि पप्पू ने शनिवार शाम कमर में दर्द होने की बात कही थी और फिर वह घर लौटने के बजाय कहीं चला गया था। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह उसका शव नाले में बरामद हुआ।
पुलिस का अनुमान, नशे में गिरकर हुई मौत
कोतवाली देहात के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। संभावना जताई जा रही है कि नशे में युवक नाले में गिर गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।