बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहा है अरवाचीन इंटरनेशनल स्कूल, बीएसए ने की छापेमारी, मंहगे दामों पर स्कूल में ही बेची जा रही थी ड्रेस, किताबें

बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहा है अरवाचीन इंटरनेशनल स्कूल, बीएसए ने की छापेमारी, मंहगे दामों पर स्कूल में ही बेची जा रही थी ड्रेस, किताबें
हापुड़ । पिलखुवा स्थित अरवाचीन इंटरनेशनल स्कूल में
बीएसए रितु तोमर ने औचक निरीक्षण में 6 साल से बिना मान्यता के अवैध रूप से चलते पाया और साथ ही स्कूल में ही
मंहगे दामों पर ड्रेस, किताबें बेची जा रही थी। वर्ष 2019 में मान्यता समाप्त होने के बाद भी स्कूल का संचालन हो रहा था।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि पिलखुवा नगर के अरवाचीन इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय संचालित होता पाया गया था। जबकि विद्यालय की मान्यता वर्ष 2019 में ही समाप्त हो चुकी थी। विद्यालय प्रबंधक द्वारा मान्यता नवीनीकरण के संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
विद्यालय द्वारा शासनादेश के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इतना ही नहीं विद्यालय में अलग काउंटर बनाकर वेंडर के माध्यम से महंगे दामों पर कॉपी, किताबें ड्रेस व अन्य वस्तुएं बेची जा रहीं थी। पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि पिछले काफी समय से विद्यालय की शिकायतें मिली रही थी। विद्यालय से अभिलेख प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।