बिना अनुमति मूर्ति विवाद मामलें में दलित वर्ग के लोगों ने सौंपा एडीएम को ज्ञापन, मूर्ति स्थापना व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में दो दिन पूर्व बिना अनुमति के डा अम्बेडकर की प्रतिमा लगानें का विरोध करनें पर पुलिस पर हुए पथराव मामले में गुरूवार को दलित वर्ग के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही व डा अम्बेडकर प्रतिमा लगानें की मांग की।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गालंद गांव में डा० अम्बेडकर भवन में अम्बेडकर की प्रतिमा बिना अनुमति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर वाहनों को तोड़ फोड़ कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था।
गुरुवार की सुबह गालंद के दलित वर्ग के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस कार्रवाई का एक तरफा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए एडीएम संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि डा० अम्बेडकर की प्रतिमा जल्द से जल्द शासन द्वारा पुन अपने खर्च पर स्थापित करायी जाएं, दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही, गिरफ्तार निर्दोष लोगों को रिहा व अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की।