News
बिजीलैंस में तैनात पुलिस कांस्टेबल के बंद मकान में चोरों ने की लाखों की चोरी
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकरनगर में चोरों ने सिपाही के बंद मकान में सीढ़ी के मदद से छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए और यहां से हजारों रुपये की नगदी व आभूषण चोरी कर फरार हो गए। हापुड़ के मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी अजय कुमार जिला रामपुर में विजिलेंस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
कांस्टेबल ने बताया कि
उसकी पत्नी सोमवार की दोपहर बच्चों के साथ मकान का ताला लगाकर अपने मायके गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।