बिजली समस्या को लेकर उघमी मिलें अधिशासी अभियंता से
हापुड़।
हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन के पदाधिकारी बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता मनोज से मिले दिल्ली रोड पर एच पी डी ऐ ने लाईन ऊतकवाने का स्टीमेट जमा हो चुका है क्योंकि दिल्ली रोड पर अन्डरगृाउनड लाईन डल चुकी है लेकिन विधुत विभाग 11 व 33 हजार की लाईन नही ऊतार रहा है ये लाईन बैकार हो चुकी है तार चौरी हो रहे है इन्हें शीधृ ही ऊतारा जाऐ दुसरा दिल्ली रोड पर फ़ैक्टरी बहुत है हमे इनडृस्टीज फीडर दिया जाऐ तीसरा सन 2005 के बाद की फ़ैक्टरी को मिलनी वाली रैगुलैटर चाजँ जो 7.5% है उसकी तुरन्त छुट मिलनी चाहिए चोथा किसी भी उधमि का कनेक्शन बिना सुचना दिऐ नही काटा जाऐ पाँचवा विजिलैन्स उत्पीड़न पर चचाँ हुई सब बात सुनने के बाद अधिशासी अधिकारी ने कहा कि लाईन शीधृ उतरवा देगे व इनडृस्टीज फ़ीडर का स्टीमेट तुरन्त बनबा देते है इससे फ़ैक्टरी विना बाधा के चलेगी कनेक्शन बिना सुचना दिऐ नही काटे जाऐगे विजिलेनस के लिऐ कहा ये हमारे अन्डर मे नही आता है इसे अधिशासी अभियंता देरवगे ।
बैठक मे अमन गुप्ता विजय रविनदृ संजय सिहल व अमित मित्तल आदि उधमियो शामिल थे।
5 Comments