News
बिजली विभाग के जेई को शासन ने किया निलंबित,मचा हड़कंप
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ बिजली विभाग में तैनात एक जेई को विभाग के आदेश ना मानने पर अधिकारियों ने संस्पेड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ बिजली विभाग में तैनात जेई अरूण कुमार का तबादला शासन ने सहारनपुर कर दिया था । एसडीओ द्वारा कार्य मुक्त किए जाने के बाद भी वह नहीं गए।
मामले की शिकायत होने पर शासन के निर्देश पर अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना व अन्य कारणों से जेई अरूण कुमार को निलंबित कर र दिया गया।