हापुड़ (अमित मुन्ना/चेतन)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के गांव सबली में खेत में पशुओं का चारा लेनें गई एक महिला की खेत में टूटी पड़ी हाईटेंशन लाईन की चपेट में आनें से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के ग्राम सबली निवासी ग्राम शिवगढ़ी निवासी मायावती (50) ग्राम सबली के जंगल में अन्य महिलाओं के साथ पशुओं को चारा लेने गई ।
एक खेत में हाई वोल्टेज लाइन टूटी पड़ी है और महिला का पैर हाई वोल्टेज लाइन पर पड़ गया और करंट लगने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
महिला व लोगों की सूचना पर पहुंची हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। मृतका के परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और लोगों का बुरा हाल था। परिवार का आरोप बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटित हुई है।
5 Comments