बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही : एक करोड़ जमा करवानें के बावजूद प्रधानमंत्री आवासीय योजना के 408 आवासों में नहीं शुरू की बिजली
हापुड़ । सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाएं गए 408 घरों में प्राधिकरण द्वारा विघुत विभाग को 1.12 करोड़ रूपयें जमा करवाएं जानेंके बावजूद भी बिजली विभाग ने अभी तक विघुतीकरण का कार्य शुरू नहीं किया हैं।
जानकारी के अनुसार केन्द्र व राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना के हापुड़़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 408 आवास तैयार किए थे,जिनमें विघुतीकरण के लिए एचपीडीए ने विद्युत विभाग को एक करोड़ 12 लाख ट्रांसफर किए थे।
लम्बा समय हो जानें के बावजूद भी अभी तक विघुत विभाग की लापरवाही के चलते विघुतीकरण का कार्य शुरू नहीं किया हैं,जिस कारण आवास खराब हो रहे है और स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 1.12 करोड़ रुपए जमा करानें के बावजूद भी विद्युत विभाग समय से काम नहीं करवा पा रहा हैं।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया जल्द से जल्द कार्य को पूरा करा दिया जाएगा।
12 Comments