News
बिजली मीटर विवाद को लेकर अपने छोटे भाई को मारनें के प्रयास आरोपी व दस हजार का ईनामी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot_2024-02-04-15-24-26-59_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E2-300x149.webp?resize=300%2C149&ssl=1)
हापुड़।
धौलाना के थाना कपुरपुर क्षेत्र में बिजली मीटर विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर घायल करनें के आरोपी भाई व दस हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी जुगल किशोर शर्मा ने बिजली मीटर विवाद को लेकर छोटा भाई सोमेन्द्र शर्मा उर्फ सोनू पर डेढ़ माह पूर्व अपनी लाइसेंस पिस्तौल से गोली मारकर घायल कर दिया था।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि मामलें में दस हजार के ईनामी व आरोपी भाई जुगुल किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।