बिजली ना आनें व ट्रिपलिंग होनें से नाराज हुए उघमी, एमडी व डीएम से की शिकायत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उघमियों को फैक्ट्री चलानें के लिए बिजली ना मिलना व ट्रिपलिंग होनें की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उघमियों ने विभाग के एमडी व डीएम से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में इन दिनों बिजली कटौती व बार बार बिजली के ट्रीप होनें से उघोगों को चलानें में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने विभाग के एमडी व डीएम को ट्वीट कर कहा कि विगत् एक माह से दिल्ली रोड बिजलीघर का बुरा हाल है।
हर एक घंटे में बिजली टृीप हो रही है। शुक्रवार को पूरे दिन लाईट नही आई । जिस कारण
फ़ैक्टरी चलाना मुश्किल हो रहा है ।
उन्होंने मामलें में अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की है।
7 Comments