बिजली तार चोरों ने खंबों से की लाखों के तारों की चोरी, नलकूप हुए ठप्प
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मानकचौक के जंगल में चोरों ने 50 खंभों से बिजली की लाइन चोरी कर ली। इसके कारण कई गांवों के करीब 500 नलकूपों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
ऊर्जा निगम द्वारा ढाना फीडर के लिए मानकचौक- दौताई के जंगल से बिजली की लाइन खींची गई है। इस फीडर से कई गांवों के जंगल को बिजली आपूर्ति की जाती है। बुधवार की सुबह गांव मानकचौक के किसान खेतों पर पशुओं का चारा लेने के लिए पहुंचे, तो देखा कि जंगल से होकर गुजर रही बिजली की लाइन कटी हुई है। ग्रामीणों नेदेखा कि चोर एक-दो नहीं बल्कि करीब 50 खंभों से अधिक की बिजली लाइन चोरी कर
ले गए है।
निगम के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि चोर करीब छह लाख रुपये लागत की बिजली की लाइन चोरी कर ले गए है। इससे विभाग को काफी नुकसान हुआ है।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह नेबताया कि मामले की जांच की जा रही है।