बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग जनपद में उपभोक्ताओं को देगा मुफ्त कनेक्शन
हापुड़। कनेक्शन के अभाव में बिजली से घर में लाइट, पंखा चलाने वाले गरीब उपभोक्ताओं को ऊर्जा निगम ने अवसर दिया है। ऐसे उपभोक्ताओं को बिना पैसे लिए ही कनेक्शन दिया जाएगा। हालांकि रसीद का करीब 1400 रुपये शुल्क उपभोक्ताओं के बिलों में थोड़ा-थोड़ा जोड़कर जारी किया जाएगा। इसके लिए व्यापक अभियान चलेगा।
जिले में 2.90 लाख उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लिया हुआ है। ऐसे उपभोक्ता यदि कटिया डालकर बिजली की चोरी करेंगे तो उनके खिलाफ सीधे एफआईआर का प्रावधान है। लेकिन बहुत से गरीब उपभोक्ता अभी भी ऐसे हैं जिनके पास कनेक्शन नहीं है और वह चोरी से ही लाइट, पंखा चलाते हैं।
अभियान के तहत ऐसे उपभोक्ताओं को बिना पैसे ही कनेक्शन- दिया जाएगा। उन्हें निगम कार्यालयों में भटकना भी नहीं पड़ेगा, बल्कि अवर अभियंता और लाइनमैन उपभोक्ताओं के घर जाकर ही पूरा सत्यापन करेंगे और कनेक्शन भी देंगे। कनेक्शन शुल्क करीब 1400 रुपये है, इसे किस्तों में बांटकर बिलों में जोड़कर भेजा जाएगा। जिससे गरीब उपभोक्ताओं को एक मुश्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।