News
बिजली अधिकारियों ने मौहल्लों में छापेमारी कर 18 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। नगर में हो रही बिजली चोरी के मद्देनजर बिजली अधिकारियों ने टीम बनाकर तीन मौहल्लों में छापेमारी कर 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ मकानमालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में तैनात एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरी रोकने के लिए हापुड़ की हर्ष कॉलोनी, किलो कोना, कोटला सादात में छापामारी कर 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी।
उन्होंने बताया कि मीटर बाईपास कर एसी, कूलर, हीटर चलते मिले।जिस कारण 24 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी।
उन्होंने बताया कि मामले में कोटला सादात में शाह आलम, गोविंदा, जितेंद्र, राजू, राहुल, चमन, सतीश, किला कोना में शहजाद, अकरम,
शकील, रिहान, इस्तियाक, इरफान, रहीस, हासिम, समीर, सोनू के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।