fbpx
News

बाल दिवस के मौके पर चित्रकला व रंग भरो प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्तों तथा संतो को किया याद


हापुड़/पिलखुवा(अमित मुन्ना/राजेन्द्र राठी)।
नवोदय युवा समिति द्वारा बाल दिवस के मौके पर रंग भरो प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्तों तथा संतो को याद किया बाल दिवस के मौके पर समिति के तत्वाधान में रामपुरा रोड स्थित आर डी पब्लिक स्कूल मैं चित्रकला तथा रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में 48 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता 3 ग्रुप में आयोजित की गई कार्यक्रम के संयोजक तरुण बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर सब जूनियर तथा सीनियर ग्रुप के आधार पर कराई गई, जिसमें देशभक्तों तथा संतो पर आधारित चित्रों में प्रतियोगियों द्वारा बहुत सुंदर रंग भरे।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता तोमर ने कहा कि नवोदय समिति द्वारा बाल दिवस पर देशभक्तों के तथा संतों के चित्रों पर आधारित रंग भरो प्रतियोगिता एक सराहनीय कदम है इसके माध्यम से बच्चों को हमारे देशभक्त और संतो के त्याग और समर्पण की जानकारी मिलती है तथा उन्हें याद करने का अफसर भी मिलता है।
संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के द्वारा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन तथा आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
स्कूल के प्रबंधक संजय सिंह तोमर ने रंग भरो प्रतियोगिता भाग लेने वाले आयुष, सुरभि, दीपांशु हर्ष ,वर्षा ,सुहानी, मनीष ,सपना ,पायल ,वंशिका बंसल लक्षिका बंसल ,दीक्षा, चारु आदि को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर तरुण बंसल, शोभित कुमार, काजल, सत्यम तोमर, विशाल ,विशाखा ,मनोज शर्मा निकिता सिंह ,सौरभ बंसल ,विनय आदि का विशेष सहयोग रहा

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page