बालिका कैडेट्स ने चलाया जागरूकता अभियान
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लिया भाग,किया सम्मानित
हापुड़।
यूपी एनसीसी से संबंध बालिका कैडेट्स ने जी 20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत भागीदारी एवं जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
यूपीएनसीसी हापुड़ की जूनियर बालिका कैडेटस के तत्वाधान में मंगलवार को गढ़ शाहपुर रोड स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल की 20 बालिका कैडेट्स ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।बालिका कैडेट्स,भूमि सृष्टि,शालू ने विभिन्न विषयों से जुड़े मुद्दे पर पोस्टर बनाकर प्रतियोगिता में क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य मंजु चौधरी ने कहा कि वेदों और उपनिषदों में छिपी हुई भारतीय संस्कृति विश्व के सामने प्रस्तुत करना जी-20 की अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण घटक है। भारत सदैव से वसुधैव कुटुंबकम की भावना को लेकर आगे बढ़ा है। जी-20 के एक वर्षीय कार्यक्रम में सदस्य देशों के प्रति आर्थिक विपन्नता को समाप्त करने के उद्देश्य से 21 वीं सदी के वैश्विक नागरिकों का निर्माण करना यही भारत की प्राथमिकता रहेगी।
विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने जी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन सभी देशों को मुख्य विषय जैसे आतंकवाद, आर्थिक परेशानी, ग्लोबल वॉर्मिंग, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करता है। जी -20 ‘वसुधैव कुटुंबकम’ या ‘एक पृथ्वी-एक कुटुंब-एक भविष्य’ के मुख्य विषय के साथ भारत की संस्कृति एवं परंपराओं को भी संसार के सामने प्रस्तुत करता है।