News
बार एसो. के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजीत सिंह अध्यक्ष , सचिव पद पर निमेष की शानदार जीत,मिली बंधाईयां
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
बार एसो. की कार्यकारिणी की चुनाव में अध्यक्ष पद पर चौधरी अजीत सिंह व सचिव पद पद रविंद्र निमेष को शानदार जीत मिलीं। रिजल्ट घोषित होतें ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वकीलों ने विजयी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार बार एसोशिएशन के चुनाव का परिणाम घोषित हुआ ,जिसमें चौधरी अजीत सिंह ने 145 वोट से गजेन्द्र कुमार त्यागी को हराकर अध्यक्ष पद जीता,जबकि रविन्द्र सिंह निमेष ने 40 वोट से गौरव नागर को हराकर सचिव पद जीता। दोनों पदाधिकारियों के निर्वाचित होनें पर वकीलों ने उन्हें बंधाई दी।
11 Comments