बार एसोसिएशन द्वारा तहसीलदार के तबादले के लिए बार काउंसिल को भेजी गई शिकायत

धौलाना। बार एसोसिएशन धौलाना ने तहसीलदार पर अभद्र व्यवहार करने और समय पर दाखिल खारिज न करने के संबंध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को शिकायत भेजी है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम तोमर ने कहा है कि तहसीलदार की कार्यशैली अधिवक्ताओं के अनुकूल नहीं है। विगत छह दिन से बार एसोसिएशन धौलाना तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर है। अधिवक्ता तहसीलदार का स्थानांतरण किसी अन्य तहसील में करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में बार काउंसिल को शिकायत भेजी है, ताकि शासन को अधिकारियों की कार्यशैली से अवगत कराया जा सके।

जब तक तहसीलदार का तबादला नहीं होगा अधिवक्ताओं का विरोध जारी रहेगा। शिकायतकर्ताओं में अध्यक्ष विक्रम तोमर, सचिव राजकुमार सिसोदिया, मीनाक्षी सिसोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम, उपाध्यक्ष पीयूष तोमर, योगेन्द्र कुमार तोमर, अरूण कुमार, विनीत शर्मा, मनु शुक्ला, ब्रह्मपाल सिंह तोमर, अशोक कुमार, धीरेंद्र कुमार वर्मा, विनीत शिशोदिया, अभिषेक शिशोदिया, हरि प्रताप गहलौत, रनदीप राघव, विनोद कुमार, दानिश, सुमित शिशोदिया, संजीव तोमर, अभिषेक तोमर शामिल हैं।

Exit mobile version