News
बाबूगढ़ में गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 186/2023 धारा 308, 323, 504, 506 भादवि में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 186/2023 धारा 308, 323, 504, 506 भादवि में वांछित तीन आरोपी सतेन्द्र उर्फ चीमा , सचिन उर्फ चीनू निवासी ग्राम बछलौता, बाबूगढ ,सारूल निवासी ग्राम होशदारपुर गढी बाबूगढ को बछलौता अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
4 Comments