News
बाबा का प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया,लक्खा के भजनों पर झूमे भक्त

हापुड़।आज बाबा का प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री बालाजी संकीर्तन परिवार की तरफ से बाबा का प्रकट उत्सव सेठ तुलाराम की धर्मशाला हापुड़ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें गाजियाबाद के प्रसिद्ध गायक रामकुमार लक्खा ने अपने भजनों से सबको मोहित किया और हापुड़ के भी भजन गायक पवन शर्मा और महेश शर्मा जी ने अपने भजनों से सबको मंत्र मुक्त किया मनमोहक झांकी 56 भोग और बाबा का भंडारा खाकर भक्तों ने खूब आनंद लिया इसमें किशन चंद जी, बाल किशन जी, हरीश कुमार गर्ग, सुशील गोयल, मोनू गोयल बालाजी वाले, प्रवीण गोयल, सत्तो जी, अक्षत, सार्थक, और भी आदि भक्तों ने खूब आनंद लिया