बाजार में लोगों ने मारे पाकिस्तान के झंडे पर जूते, पैरों से कुचला

*हापुड़.। हापुड़ शहर के गोल मार्केट में लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर रखकर जूते मारे और पहलगाम में हुई आतंकी घटना का पुरजोर विरोध कर भारत का झंडा फहराया। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान ने देश के लोगों पर हमला कर अपनी कायराना करतूत का परिचय दिया हैं। देश की सेना पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं और वहां के आतंकियों को घर में घुसकर मार रही हैं। लोगों ने कहा हैं कि पाकिस्तान अपनी घटिया करतूत से बाज नहीं आयेगा। लोगों ने सरकार से मांग की हैं कि पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारे देश के 28 टूरिस्टों की हत्या की हैं। भारत सरकार उनके 280 आतंकियों को मौत के घाट उतारे, तभी देश के लोगों का रोष शांत होगा।
इस दौरान भरतलाल शर्मा, शैलेन्द्र अरोरा बबलू मैचिंग सैंटर वाले, रोहित गोयल , मुन्ना लाल , काके, वंश गर्ग, संजय दंग, शकील अहमद, शैलेन्द्र, रवि, देवेंद्र व समस्त व्यापारी गण मौजूद रहे.!