fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Stock Market

बाजार में चौतरफा गिरावट: सोना, शेयर, चांदी, कच्चा तेल और रुपये में गिरावट

गुरुवार को बाजार में चौतरफा गिरावट का रुख रहा। सोना, शेयर, चांदी, कच्चा तेल और रुपया, सबके सब नुकसान के साथ बंद हुए। अमेरिका में बांड में निवेश पर कमाई में उछाल से वैश्विक शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर गुरुवार को स्थानीय शेयरों पर भी दिखा। सेंसेक्स करीब 599 अंक लुढ़ककर 51 हजार के स्तर से नीचे आ गया। एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,080.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं रुपया 11 पैसे नरम होकर प्रति डॉलर 72.83 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Gold Price Latest : सस्ता हो गया सोना, 45000 के नीचे आया 24 कैरेट गोल्ड का भाव, 1793 रुपये टूटी चांदी

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे गिरा

विश्व की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर में मजबूती लौटने और स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपये में तेजी का दो दिन का सिलसिला टूट गया और बृहस्पतिवार को रुपया 11 पैसे नरम होकर प्रति डॉलर 72.83 पर बंद हुआ।  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी विनिमय विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि रुपये के लिए आज का दिन बहुत उतार चढाव भरा रहा। पूर्वार्ध में यह यह गिरा पर स्थानीय शेयर बाजार की स्थित में सुधार के बाद रुपये की स्थिति भी कुछ सुधरी। अमेरिका में कल जारी होने वाले गैर कृषि रोजगार के आंकड़े से पहले बाजार में सावधानी का रुख था।

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 138 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,656 लॉट के लिए कारोबार किया गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,716.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Gold Price: शादियों के सीजन से पहले 42500 तक आ सकता है सोने का भाव, इन 5 कारणों से हो रही गिरावट

चांदी वायदा भी कमजाेर

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी वायदा कीमत 750 रुपये की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो रह गयी।      मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 750 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,466 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.16 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

कच्चातेल वायदा कीमतों में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत बृहस्पतिवार को 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,499 रुपये प्रति बैरल रह गयी।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 81 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,499 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 4,173 लॉट के लिये कारोबार हुआ।  हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.64 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

Source by [author_name]

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

12 Comments

  1. Pingback: tv size
  2. Pingback: Devops Services
  3. Pingback: sciences4u
  4. Pingback: psilocybe tincture
  5. Pingback: steenslagfolie
  6. Pingback: sell drugs
  7. Pingback: sell weapons
  8. Pingback: Poppie Toys
  9. Pingback: 789BET

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page