बाईक से बच्चे को कुचलने का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
बाईक से बच्चे को कुचलने का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का पोता खेलते समय जमीन पर गिर पड़ा,जिसके चलते एक बाईक चालक ने उसे कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के गांव रेतावाली मंदैया निवासी पीतम सिंह का डेढ़ वर्षीय बेटा विपिन अपने दादा के साथ घर के मोड़ के पास चारपाई पर खेलकूद कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी गांव के ही धर्मवीर ने तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए जानबूझकर विपिन पर टायर चढ़ा दिया था। जिससे मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पीड़ित का कहना है कि दुधमुंहे
मासूम बेटे की मौत होने की भरपाई उसके लिए अब जीवन भर भी संभव नहीं हो पाएगी।
इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी धर्मवीर को हिरासत में लेकर घटना से जुड़ी बाइक को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ादा के साथ खेलते समय चारपाई से नीचे गिरे बच्चे को बाइक के टायर से कुचलने के कारण मौत होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी बाइक चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी।