News
बाईक चोरी गिरफ्तार, गौतमबुद्धनगर से चोरी बाईक बरामद
हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव शाब्दीपुर अंडरपास के पास से चोरी की बाइक के साथ एक बाईक चोर को गिरफ्तार किया है।
गांव शाब्दीपुर अंडरपास के पास के निकट पहुंचने पर पुलिस को बाइक सवार संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने रफ्तार बढ़ाकर फरार होने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। छानबीन के दौरान पता चला कि बड़ौदा सिहानी निवासी सादाब ने पिछले दिनों गौतमबुद्धनगर से चोरी की गई थी।