बाईक चोरी कर भगा रहे चोर को पकड़ की लोगों ने धुनाई
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के गांधी बाजार में लोगों ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। जमकर पिटाई करने के बाद चोर को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद गाजियाबाद मोहल्ला शिवमनपुरा निवासी तरुण सिंह ने बताया कि उसका भाई पत्नी को बुधवार दोपहर को गांधी बाजार स्थित एक बैंक में लेकर आया था। तरुण के भाई ने बाइक को बैंक के बाहर खड़ा करके अंदर चला गया था। बैंक से काम खत्म करने के बाद तरुण का भाई जैसे ही बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा से वाहन चोर की पहचान कर ली। बुधवार रात करीब 10 बजे वाहन चोर को गांधी बाजार में पकड़ कर तरुण ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर भीड़ ने वाहन चोर की पिटाई करना
शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई।
वहीं आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला खटीकन निवासी हैपी है। आरोपी हैपी पूर्व में मकान में चोरी करने के मामले में जेल गया था। हैपी ने एक सभासद के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।