बाईक और ट्रक की टक्कर में बाईकसवार व छात्रा की मौत,ग्रामीणों ने किया हंगामा
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में रिश्ते में लगनें वाली भतीजी को स्कूल छोड़नें जा रहे बाईकसवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाईकसवार व छात्रा की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों में घटना से कोहराम मच गया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव
खिलवाई निवासी सोनू की पुत्री वैष्णवी (14) स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी ,लेकिन उसकी बस निकल गई।
गांव से काम पर जा रहे महेश त्यागी (63) ने गांव की परिचित की बेटी को सड़क पर खड़े देख उसे स्कूल छोड़ने के लिए बाइक पर बैठकर चल दिए।
शाहपुर मोड़ पर तेज गति से आते ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार वैष्णवी और महेश त्यागी की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिवारों मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस व सैकड़ों ग्रामीण मौकें पर पहुंचे। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने हंगामा किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर ने बताया कि शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
5 Comments