News
बाईकसवार बदमाश ने दिनदहाड़े महिला के गलें से लूटी चेन,महिला घायल,बदमाश सीसीटीवी कैमरें में हुआ कैद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
भाईदूज पर अपने भाई के घर आई एक महिला से बाईकसवार बदमाश ने दिनदहाड़े चेन लूटकर फरार हो गया। इस दौरान बदमाश से हुई छीनाझपटी में महिला भी घायल हो गई। बदमाश सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट पर महिला ममता शर्मा अपने भाई विनय मिश्रा के घर भाईदूज पर आई थी,तभी घर के गेट के बाहर एक बाईकसवार बदमाश हेल्मेट लगाकर पहुंचा और सरेआम महिला के गलें से सोनें की चेन लूटकर फरार हो गया। इस दौरान महिला घायल भी हो गई । घटना मौहल्लें में लगें सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।
14 Comments