बाईकसवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर गारमेंट व्यापारी से की लूट,मौकें पर पहुंच एसपी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र की पाश कालोनी शिवपुरी में बाईकसवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर लौट रहे गारमेंट व्यापारी से 25 हजार रूपयें, चाबी व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार जगदीश उर्फ डिंपल खरबंदा खरबंदा गारमेंट्स की कोठी गेट पर दुकान है रात्रि वह दुकान बंद करके अपने निवास शिवपुरी जा रहे थे तभी हर मिलाप मंदिर के पास शिवपुरी चौराहे पर तीन बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर खरबंदा के साथ रिवाल्वर दिखाकर मारपीट करते हुए सोने की चैन ₹25000 वह दुकान की चाबी छीन कर फरार हो गए बदमाशों का हौसला बढ़ता जा रहा है डिंपल खरबंदा ने इसकी जानकारी तुरंत पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक व भाजपा नेता प्रवीण सेठी को दी प्रवीण सेठी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई मौके पर सीओ और कोतवाल संजय पांडे ने आसपास के कैमरों की जांच की जिसमें एक बाइक पर तीन बदमाश जाते दिख रहे थे प्रवीण सेठी ने इसकी सूचना एसपी अभिषेक वर्मा को दी रात्रि 1:00 बजे एसपी अभिषेक वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जल्द से जल्द इस लूट के खुलासे करने को कहा पीड़ित ने अपने साथ हुई लूटपाट की तहरीर कोतवाली में दे दी हे।
6 Comments