बाइक सवार दो बदमाशों ने एलआईयू कर्मचारी से लूटी चेन

बाइक सवार दो बदमाशों ने एलआईयू कर्मचारी से लूटी चेन

गाज़ियाबाद एलआईयू में तैनात महिला कांस्टेबल आशा देवी से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े उनकी चेन लूट ली। उस वक्त आशा कोर्ट में ड्यूटी पर जा रही थी। चौधरी मोड़ पर ऑटो का इंतजार कर रहे पैदल आए बदमाश ने घटना को अंजाम दिया और अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए.लाल कुआं के मानसरोवर निवासी आशा देवी का कहना है कि उनकी ड्यूटी कोर्ट में है। वह घर से चौधरी मोड़ आई थी और वहां से कोर्ट जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान पीछे से आए एक युवक ने उसके गले में फंदा डालकर जंजीर तोड़ दी और बाइक पर सवार अपने दोस्त को लेकर विजयनगर की ओर भाग गया. मामले में उन्होंने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नगर सलोनी अग्रवाल का कहना है कि बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version