बस ने कार में मारी टक्कर, गाज़ियाबाद निवासी तीन टीचर घायल

बस ने कार में मारी टक्कर, गाज़ियाबाद निवासी तीन टीचर घायल
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे -9 पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार तीन टीचर घायल हो गए। घटना से हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाकर क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रेफिक सुचारू किया।
जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद निवासी कुंवरपाल, रामबीर और अशोक हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक स्कूल में टीचर है। शुक्रवार को वे कार द्वारा वापस लौट रहे थे, तभी बाबूगढ़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वाहनों में बैठे लोगों की चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कार सवार घायल शिक्षकों कुंवरपाल, रामबीर और अशोक को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस दौरान नेशनल हाईवे पर लगे जाम को हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य किया गया।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।